मोटेरा स्टेडियम पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- उत्साहजनक है माहौल

गुजरात स्थित अहमदाबाद पहुंच गए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ उन्होंने 22 किलोमीटर का रोड शो किया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए. साबरमती आश्रम  (Sabarmati Ashram) में कार्यक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) पहुंचे जहां मौजूद लोगों को वह संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर स्टेडियम के माहौल से परिचित कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- 'लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यहां का माहौल काफी उत्साहजनक है.'

इससे पहले अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरंभ हुए रोड शो के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का काफिला आगे बढ़ा. ट्रंप दंपत्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल साबरमती आश्रम पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साबरमती आश्रम पहुंच गए थे. साबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया.