अप्रैल तक दिल्ली की सभी अदालतों का कामकाज स्थगित

लॉक डाउन के तीसरे दिन यानी बुधवार को पुलिस की सख्ती और प्रधानमंत्री की अपील का असर सड़कों पर दिख रहा है। पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में की हर सड़क गली और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकतर लोग घरों में कैद हैं। हालांकि जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस समेत तमाम शहरों की पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान प्रमुख मार्गों से लेकर कॉलोनियों में मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। केवल उन्हीं लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है जो जरूरी सेवा में कार्यरत हैं। बाहर निकलने वालों से पुलिस माइक लगाकर अपील कर रही है कि वो अपने घरों में ही रहें। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अब तक 59 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।